जमुई: नावाडीह सिल्फरी हाईस्कूल के समीप वृहद आश्रय गृह का मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Singh Laid The Foundation Stone) ने सोमवार को शिलान्यास किया. यह वृहद आश्रय गृह चकाई के लिए वरदान साबित होगा. इस आश्रम के भवन को बनाने में 29 करोड़ की लागत आएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में बेसहारों का सहारा बनेगा 'वृहद आश्रय गृह', 5 एकड़ में बनकर होगा तैयार
29 करोड़ की लागत से बनने वाली वृहद आश्रय गृह का विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आधारशिला रखी. सोमवार को मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शिलापट्ट पर लगे फीता को काटकर इसका शिलान्यास किया. इसके पूर्व विद्वान पंडित मनोज पांडेय व जजमान राजेश राय द्वारा भूमि पूजन किया गया. वहीं मंत्री सुमित कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर मंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं शिलान्यास करने में विश्वास नहीं रखता. ना ही तथाकथित फर्जी शिलान्यास करने वाले नेताओं की तरह कभी झूठ बोलता हूं. मैंने हमेशा कार्य आरंभ किया है और जिस भी योजना का शिलान्यास या कार्य आरंभ मैंने किया उसे पूरा भी समय सीमा में कराया है. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी झूठे वादे किसी से नहीं किये.