बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में लौटा 90 का दशक, अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण': विजय सिन्हा - जमुई विधायक श्रेयसी सिंह

Inspector murdered in Jamui : जमुई में पिछले दिनों हुई दारोगा की हत्या और उसके बाद फिर से बालू के ट्रक से कुचलकर हुई दो मौत को लेकर बीजेपी नेताओं की एक टीम जिले के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. इसमें शामिल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 10:01 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में बुधवार को विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य भाजपा नेता पिछले दिनों अमरथ में हुई पराधिक घटनाओंका जायजा लेने पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और श्रेयसी सिंह सर्किट हाउस रवाना हो गए. दोनों ने बढ़ रही आपराधिक घटनाओं एवं मौजूदा सरकार की उदासीन रवैया को लेकर पत्रकारों से बात की.

बिहार में लौटा 90 का दशक : इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि जिले में इन दोनों जिस तरह से अपराधिक घटनाएं घट रही है. यह 90 के दशक की याद दिला रहा है. उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन लाचार और बेबस दिखाई पड़ रही है. इस कारण जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात को देखकर यह परिलक्षित हो रहा है कि प्रशासन पर इन अपराधियों का पूरा दबाव है. इस कारण खुलेआम आपराधिक घटनाएं हो रही है.

"नीतीश कुमार को अविलंब मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. जिले में इन दिनों घट रही आपराधिक घटनाओं में एसपी और थाना प्रभारी की गैर जिम्मेदारी साफ झलक रही है.बिहार में जंगल राज को मुख्यमंत्री जनता राज बात कर गुंडाराज में तब्दील कर रही हैं. इन दिनों बालू माफिया का असर प्रशासन पर साफ दिखाई दे रहा, जिस कारण बालू माफिया की मनमानी चरम सीमा पर है.-"विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'सभी घटनाओं के लिए सीएम जिम्मेदार' :विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में व्याप्त अराजकता को लेकर सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार है एवं इन दोनों बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.इस मौके पर विजय सिन्हा के साथ विधायक श्रेयसी सिंह, वरिष्ठ नेता व बेगूसराय प्रभारी विकास प्रसाद सिंह, अध्यक्ष कन्हैया सिंह, विवेक कुमार, योगेंद्र पासवान, नरेंद्र सिंह, राजेश मंडल, प्रकाश भगत, बृजनन्दन सिंह, सिवेश पाण्डेय, ठाकुर डुगडुग सिंह, राहुल राठौर सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें :Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, पुलिस दबिश के बाद आरोपी कृष्णा का सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details