जमुईः बिहार के जमुई में एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ट्रक चला रहे उप चालक की मौके पर ही मौत (khalasi Died After Truck Overturn In Jamui) हो गई. ये हादसा बरहट थाना क्षेत्र (Barhat police station) के पाडों विशनपुर मनुषघट्टा पुल के पास हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ेंःबांका: पुल का रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा ट्रक, चालक और खलासी घायल
बताया जाता है कि मृत खलासी बिपिन कुमार बख्तियारपुर का रहने वाला था. वहीं ट्रक के चालक सुरेंद्र राय और मालिक राजेश कुमार इस हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उप चालक का शव ट्रक में ही फंस गया था.