बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अवैध लॉटरी का भांडाफोड़, लाखों रुपयों के साथ 4 गिरफ्तार

कपड़ा, किताब और ज्वेलरी दुकान के आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा चलाया जा रहा था. जिसका पुलिस ने उद्भेदन किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jul 23, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:51 PM IST

अवैध लॉटरी के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोर

जमुई:जिले के टाउन थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 9 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किये गये. वहीं. चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बरामद लाखों का लॉटरी टिकट

कई जगहों पर एक साथ छापेमारी

एसडीपीओ के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान लाखों रूपये नगद के साथ लॉटरी की टिकट और चांदी की सिल्ली को बरामद किया गया.

मामले की जानकारी देते एसडीपीओ रामपुकार सिंह

पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक को सूचना मिली कि जिले में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चलाया जाता है. इस पर कार्रवाई करते हुए गिद्धौर, वरहट, खैरा और जमुई टाउन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कपड़ा, किताब, ज्वेलरी की दुकानों के आड़ में यह धंधा संचालित होता था. जिसका उद्भेदन किया गया. वहीं, इस धंधे में शामिल लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details