जमुई: बिहार के जमुई में जेडीयू विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह (JDU MLC Sanjay Singh) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रंगा बिल्ला की पार्टी बन गई है. ये अटल जी वाली पार्टी नहीं रही. बीजेपी की केंद्र सरकार अब राज्यों में अन्य पार्टी को खा जाना चाहती है. बीजेपी को घमंड था कि वो सवर्णों की पार्टी है. लेकिन जब उनकी सरकार बनी थी तो एक भी सवर्ण जाति से डिप्टी सीएम नहीं बनाया.
ये भी पढ़ें-कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः महागठबंधन में खींचतान, JDU भी ठोक रही दावेदारी
''सवर्ण हमारे साथ है, इसमें कहां दिक्कत है. भारतीय जनता पार्टी को स्वर्ण वोटर पर इतना ही घमंड था तो जब सरकार बनी थी तो सवर्ण जाति का डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया. हम साथ थे लेकिन पीठ में खंजर भोंकेगा तो कोई कैसे साथ रहेगा? हमलोग तो दिल से साथ थे. भारतीय जनता पार्टी अब तो ये रंगा बिल्ला की पार्टी रह गई है. उसी की सरकार है, ये रंगा बिल्ला की सरकार सभी क्षेत्रीय पार्टियों को खाना चाहती है. सवर्ण जाति के लोग हमेशा नीतीश कुमार के साथ हैं''- संजय सिंह, जेडीयू विधान पार्षद
सवर्ण आरक्षण (EWS Reservation) को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले कि "अभी परसों ही हमारे नेता नीतीश कुमार का बयान आया है, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो दस प्रतिशत आरक्षण की बात हुई उसका स्वागत किया है. हमलोग नाराज नहीं हैं. हमारे नेता तो वो हैं जब स्वर्ण जाति को आरक्षण मिला दस प्रतिशत तो स्पेशल सत्र बुलाकर यहां से पास करवाने का काम किया. पहला राज्य बिहार है जिसने इसे पास किया. हमारा नेता सवर्ण विरोधी नहीं. हमारा नेता सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने वाला है"