जमुईःजिला सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को विपक्षी दल किसान बिल का विरोध कर रहे थे. इसी कड़ी में जमुई में कई किसान जाप कार्यकर्ताओं के साथ बिल के विरोध में सड़क पर उतरे. इस दौरान किसान के हाथ में कुदाल लिए हुए थे और 'बिल वापस लो' के नारे लगा रहे थे.
जमुईः JAP ने किसान बिल का किया विरोध, कहा- NDA को चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा - jamui news
जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है. यह बिल किसान विरोधी है. इससे किसानों को नुकसान होने वाला है. पूरे देश के किसान एक जुट होकर आदोलन कर रहे हैं.
जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है. यह बिल किसान विरोधी बिल है. इससे किसानों को नुकसान होने वाला है. पूरे देश के किसान एक जुट होकर आदोलन कर रहे हैं. सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
सत्ता परिवर्तन के मूड में जनता
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सरकार लोगों को सपना दिखाकर सत्ता पाई है. सत्ता में आते ही यह अपना वादा भूल गई. देश की जनता में सरकार को लेकर आक्रोश है. बिहार विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाने के मूड में हैं. प्रदेश में सरकार विरोधी लहर है. इसका खामिया एनडीए को भुगतना पड़ेगा.