जमुई:बिहार के जमुई में अपराध (Crime In Jamui) लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीते शुक्रवार की शाम जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या (Murder Of Newly Elected Mukhiya) अपराधियों ने कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या हुए लगभग 40 घंटे से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक कोई भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगी है.
ये भी पढ़ें:जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) शनिवार को खुद बालडा मोड़ स्थित घटनास्थल का मुआयना कर घटना की पूरी जानकारी लिया. वहीं बाद में मृतक मुखिया के स्वजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन देते हुए शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है. एसपी ने कहा कि अपराधियों ने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल एक टीम गठित की गई है, घटना का पटाक्षेप जल्द किया जाएगा.