जमुई:बिहार में शराबबंदी होने के बाद नशा के सौदागर मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे हैं. हालांकि, पुलिस लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चली रही थी. इसी दौरान जमुई-सोना मुख्य मार्ग स्थित बलथर पुल के पास से पुलिस ने एक सुमो गोल्ड वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.
उत्पाद पुलिस 15 जून से 25 जून तक शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रही है. शुक्रवार की में दोपहर जमुई-सोना मुख्य मार्ग पर एक वाहन से भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया है. शुक्रवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लेकर जमुई बेचने आ रहा है. जिसके बाद उत्पाद पुलिस की टीम को सादे लिवास में जमुई-चकाई मुख्य मार्ग स्थित बटिया के समीप जांच के लिए लगाया गया.
पुलिस को देख तेज रफ्तार में भागे तस्कर
जांच के दौरान एक सूमो गोल्ड वाहन को उत्पाद पुलिस ने जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया के समीप रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. हालांकि, पुलिस ने तस्कर का पीछा किया. वहीं, तस्कर बलथर पुल के समीप अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वाहन को जब्त कर उत्पाद थाने में जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने वाहन के अंदर बने तहखाने से 30 पैकेट गांजा बरामद किया.
वाहन के तहखानो को हटाती पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार यह कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने एक वाहन से 30 पैकेट गांजा बरामद किया है. पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए वाहन के अंदर तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा था. वहीं, पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.