बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 11 लाख लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जमुई रेलवे स्टेशन से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटकांड में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है.

तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2019, 9:43 PM IST

जमुई:जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, बीते दिनों रेडियंट कैश मेनेजमेंट सर्विस ऐजेंट से 11 लाख लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूटकांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के रुपये और हथियार भी बरामद किए हैं.

पूरा मामला
जानकारी देते हुए जमुई एसपी जे. रेड्डी ने बताया कि घटना के बाद जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. जो अपराधियों के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा दुर्गा मंदिर निवासी विकास कुमार ने लूट की घटना के बाद एक पुरानी कार खरीदी है. जिसे रि-मॉडलिंग कराने के लिए वह धनबाद गया हुआ है.

जानकारी देते एसपी

कई हथियार हुए बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और वापस जमुई लौटने के क्रम में जमुई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल बरामद हुआ है. बाद में गिफ्तार अपराधी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की धर-पकड़ की गई. इस क्रम में दो अपराधी फरार हो गया. एसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस इनकी गिरफ्तारी भी जल्द करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details