जमुई: प्रखंड के आठ पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. इसके लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था. कई प्रत्याशी तामझाम के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इसके चलते प्रखंड परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा.
28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों सहित कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा "प्रखंड के 8 पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मंगलवार को 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा जमा कराया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 23 प्रत्याशी शामिल हैं. अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 101 हो गई है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 21 और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 80 प्रत्याशी हैं.