जमुई:लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने प्रेस रिलीज जारी कर चुनाव में हुई हार की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में बिहार की जनता के मतदान के लिए धन्वाद दिया. चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को जो समर्थन मिला है उसके लिए हम समस्त प्रदेश वासियों का आभार प्रकट करते हैं.
जमुई: चिराग पासवान ने जारी की प्रेस रिलीज, कहा- जल्द निकालेंगे धन्यवाद यात्रा - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल गया है और राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, चिराग पासवान की अगुवाई में लोजपा ने महज एक सीट पर ही सफलता पाई है और इस चुनाव में वह कमाल नहीं कर पाई,
धन्यवाद यात्रा की होगी शुरुआत
चिराग ने बताया कि पहली बार लोक जन शक्ति पार्टी अकेले चुनाव मैदान मे उतरी और लगभग 25 लाख लोगों ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को अपना आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि लगभग 6 प्रतिशत वोट पार्टी को मिला है. हम अपनी और पार्टी की ओर से उन्हे धन्यवाद देते हैं और पार्टी इसके लिए प्रदेश के हर एक जिले मे धन्यवाद यात्रा निकालेगी. यह यात्रा छठ महापर्व के बाद निकलेगी.
चुनाव में मिली करारी हार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऐसे में चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम हारे नहीं हैं बल्कि 2025 के लिए मजबूत से हुए हैं. जानकारी के मुताबिक लोजपा 2015 में 2 सीटें जीती थी इस बार लोजपा एक सीट पर ही सिमट कर रह गई है.