जमुई:बीजेपी (BJP) के जिला कार्यसमिति की बैठक में जमुई विधायक (Jamui MLA) श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने कहा कि किसी भी समस्या का 100 प्रतिशत हल निकाल देना न आपके हाथ में हैं और न मेरे हाथ में हैं. लेकिन, बीजेपी बड़े भाई का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-ये तालाब नहीं स्कूल है जनाब...जर्जर भवन और गंदगी का अंबार भी, विधायक भी दंग
''पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी होने के नाते आपका हक है कि प्रशासन के सामने आप जनहित में लोगों के सवाल उठा सकते हैं. समस्याओं को उनके सामने रख सकते हैं. आज भाजपा की एकजुटता के कारण प्रदेश में ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का नाम सम्मान से लिया जाता है.''-श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक
श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) से जंग जीतना अभी बाकी है. जो भी प्रदेश से निर्देश मिले उसका पालन करें और काम को आगे बढ़ाएं. जब आप लोग समाज के बीच जाते हैं, तो लोग आप लोगों को एक 'रोल मॉडल' के रूप में देखते हैं. आप प्रेरणास्रोत हैं, इसलिए लोगों के बीच मास्क लगाकर जाएं.
ये भी पढ़ें-जल्द बहुंरेंगे जमुई स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के दिन, निरीक्षण करने पहुंची है स्पोर्ट्स अथॉरिटी की टीम
बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी विधायक ने कहा कि कुछ साथियों का कहना है कि ब्लॉक लेवल पर या जिला पदाधिकारी के पास या अन्य किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी के पास हमारा काम नहीं हो पा रहा है. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद विधायक श्रेयसी सिंह खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव में पहुंची वहां सीआईएसएफ के दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके परिजनों से भी मिलीं.