बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन ही पांच भाइयों की इकलौती बहन को सांप ने डसा, मौत से पसरा मातम - जमुई जिला समाचार

जमुई में पांच भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी रह गई. लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के चिनबेरिया गांव के निवासी इन भाइयों की एकमात्र बहन की सांप काटने से मौत हो गई. शीशा कुमारी नाम की उस बहन की उम्र महज 7 साल थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 1:04 PM IST

जमुई : जिले के एक गांव में पांच भाइयों की एकमात्र बहन की सांप काटने से मौत (sister died of snakebite) हो गई है. पांचों भाइयों की कलाई सूनी रह गई, वह कई साल से उनको राखीबांध रही थी. घटना जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के चिनबेरिया गांव (Chinberia village of Laxmipur block area) की है. जिस बच्ची को सांप काटने से मौत हुई है उसकी पहचान शीशा कुमारी (7) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम प्रेम कुमार है. शीशा घर की इकलौती बेटी थी.

सांप काटने का पता नहीं चला बच्ची को: जानकारी के अनुसार, शीशा अपने घर के पास खेल रही थी. इस दौरान उसे एक विषैले सांप ने काट लिया. उस बच्ची को कुछ पता नहीं चला और अपने पिता को बताया कि पैर में कुछ चुभ गया है. पिता को लगा की खेलने के दौरान पैर में कुछ चुभ गया होगा, लेकिन कुछ देर के बाद ही बच्ची की स्थिति बिगड़ने लगी. बच्ची की स्थिति बिगड़ते देख पिता प्रेम कुमार उसे इलाज के लिए जमुई अस्पताल में ले गए.

ये भी पढ़ें :- सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित :अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पिता ने बताया कि वह बच्ची पांच भाइयों की एकमात्र बहन थी. रक्षाबंधन से पूर्व बच्ची की मौत से परिजनों में मातम छा गया. बहन की मौत के बाद पांचों भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :- सांप को पकड़कर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर की मेज पर रखकर कहा- इसी ने मुझे काटा है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details