बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः उत्पाद थाना को अब तक नसीब नहीं हुआ अपना भवन, निजी भवन से हो रहा संचालित - उत्पाद थाना

उत्पाद थाना वर्षों से निजी भवन से संचालित हो रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को बरसात के मौसम में हालात से जुझना पड़ता है. जिला प्रशासन की तरफ से जमीन का आवंटन तो किया गया है लेकिन अब तक थाना का निर्माण नहीं हो सका है.

jamui
निजी भवन में चल रहा उत्पाद थाना

By

Published : Jun 19, 2020, 7:26 PM IST

जमुईः जिला निर्माण के 29 साल बीत जाने के बाद भी मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को अपना थाना तक नसीब नहीं हो पाया है. उत्पाद थाने को एक निजी भवन से संचालित किया जा रहा है. जिससे, यहां काम कर रहे उत्पात पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, जब्त किए गए शराब सहित अन्य सामग्री को खुले में रखने के लिए मजबूर हैं.

जिला प्रशासन की तरफ से उत्पाद थाना के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे यहां, कार्यरत उत्पाद विभाग के तमाम अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के सोनपे गांव में उत्पाद थाने के लिए जमीन का आवंटन किया है. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अब तक उत्पाद विभाग को अपना थाना नसीब नहीं हो पाया है.

निजी भवन में चल रहा उत्पाद थाना

जल्द होगा थाने का निर्माण

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के मुताबिक अपना थाना नहीं होने से पुलिसकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में हालात से जुझना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के सोनपे नदी घाट के समीप थाना के लिए जमीन का आवंटन किया है. जल्द ही थाने का निर्माण कार्य किया जाएगा. थाने का भवन निर्माण होने पर जब्त सामानों के लिए बैरक, सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए रूम, सहित कार्यालय से लोगों को काफी सुविधाएं होगी. यहां, कार्यरत लोग भयमुक्त होकर अपने कार्य कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details