जमुई: डीएम धर्मेंद्र कुमार ने प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर की वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. साथ ही कई निर्देश दिए. वीसी के माध्यम से ही क्ववारंटी कैंप के संचालन व्यव्स्था की समीक्षा की गई. इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद रहे.
DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कार्यों की समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश - jamui dm meeting
जमुई में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्वारंटीन सेंटर हो रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही कई निर्देश दिए.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटीन सेंटर की सफाई पर विशेष ध्यान दें. खाने की गुणवत्ता सही हो यह सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी को 8 बजे सुबह नाश्ता, 12:30 से 1 के बीच भोजन और शाम का भोजन 7:30 से 8 के बीच अवश्य दे दिया जाए. डीएम ने आगा कहा कि भोजन जो जितना खाना चाहे भरपूर मात्रा में दिया जाए. पॉकेट बनाकर भोजन ना परोसा जाय. सभी के थाली में ही भोजन दिया जाए.
'नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त'
प्रवासियों की संख्या बढ़ने को लेकर डीएम ने कहा कि जो लोग आ रहे हैं. उनका कैंप में पहले रजिस्ट्रेशन करें. वहीं, जिसे होम क्वारंटीन में रखा गया है, उनकी भी स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य लेते रहे. डीएम धर्मेद्र कुमार ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को मच्छरदानी, बाल्टी आदि जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.