बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 'बिहार महासमर 2020 में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा, निर्भीक होकर करें मतदान' - जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बीच जमुई जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजनों से खास अपील की है.

jamui
jamui

By

Published : Oct 27, 2020, 3:29 PM IST

जमुई:बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है. ईटीवी भारत के जरिए जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि निर्भीक होकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करें. जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है.

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर खास तैयारियां की गई है. मतदाताओं की सेफ्टी को लेकर से हर प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. जिले की चार विधानसभा सिकंदरा 240, जमुई 241, झाझा 242 और चकाई 243 पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है.

नक्सल गतिविधियों के कारण खास निगरानी
डीएम ने कहा कि मतदान का समय घटाया गया है क्योंकि कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. 32 बूथों को शिफ्ट किया गया है. ये पिछले लोकसभा चुनाव के समय ही किया गया था. इसमें कोई बदलाव नहीं है. इसकी जानकारी उन इलाकों के मतदाताओं और सारे राजनीतिक दलों को भी दे दी गई है.

पुलिस बलों की तैनाती
आगे जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लोकेशन पर केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी. साथ ही पूरे जिले में 41 सेक्टर हेल्थ ऑफिसर की तैनाती होगी. इनक काम हेल्थ एसओपी को देखने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक स्थिति को नियंत्रण करना होगा. गाइडलाइंस के अनुसार हर एक मतदान कर्मी को हेल्थ किट दिया गया है. बूथों को एक दिन पहले से ही सैनिटाइज किया जा रहा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बूथों पर गोल घेरा भी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details