बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News : शराब पीने के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने धारदार हथियार से किया हमला - जमुई शराबी पति की करतूत

बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने पत्नी पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पत्नी पर हमला करने का जो कारण बताया गया उसे जानकर सभी हैरान हैं. पढ़ें पूरी खबर

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 13, 2023, 8:51 PM IST

जमुईः शराबबंदी वाले बिहार के जमुई जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक पति द्वारा पत्नी पर घातक हमला करने की खबर है. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे खैरा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होता देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से महिला के परिजन सकते में है.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: आहर में डूबने से दो मासूम की मौत, मां के साथ नहाने के लिए गया था भाई-बहन

क्या है मामलाः घटना ढाव काश्मीर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार शराबी पति ने शराब पीने के लिए पत्नी से रुपये मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शराबी पति ने तेज धारदार हथियार से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. घायल महिला की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाव काश्मीर गांव निवासी शंभू साव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रिंकू देवी के शराबी पति उससे एक हजार रुपया शराब पीने के लिए मांग रहा था.

सदर अस्पताल रेफरः पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो नाराज शंभू ने घर में रखे तेजधार हथियार से रिंकू की आंख और पेट पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजन उसे लेकर खैरा अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना से महिला के परिजन सकते में हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details