जमुईः शराबबंदी वाले बिहार के जमुई जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक पति द्वारा पत्नी पर घातक हमला करने की खबर है. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे खैरा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होता देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से महिला के परिजन सकते में है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: आहर में डूबने से दो मासूम की मौत, मां के साथ नहाने के लिए गया था भाई-बहन
क्या है मामलाः घटना ढाव काश्मीर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार शराबी पति ने शराब पीने के लिए पत्नी से रुपये मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शराबी पति ने तेज धारदार हथियार से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. घायल महिला की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाव काश्मीर गांव निवासी शंभू साव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रिंकू देवी के शराबी पति उससे एक हजार रुपया शराब पीने के लिए मांग रहा था.
सदर अस्पताल रेफरः पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो नाराज शंभू ने घर में रखे तेजधार हथियार से रिंकू की आंख और पेट पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजन उसे लेकर खैरा अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना से महिला के परिजन सकते में हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.