जमुईःजिले मेंमहीने के हर पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत जनवरी के पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान दिवस के रूप मनाकर की गई. जिला समाहरणालय सभागार में जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एडीएम संजय प्रसाद, डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीओ प्रतिभा रानी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में मौजूद रहे. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने वेव कास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम को देखा, साथ ही बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी.
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मोबाइल एप्लिकेशन से होगी पेड़ों की निगरानी - jal jeevan hariyali Day will be celebrated in entire state
जमुई जिले में महीने के हर पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाएगा. इस जल जीवन अभियान के तहत मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पेड़ों की निगरानी की जाएगी.
पूरे राज्य में मनाया जाएगा जल जीवन हरियाली दिवस
जमुई डीडीसी आरिफ अहसन ने ETV BHARAT से बातचीत में कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जो भी योजनाएं लायी गयी हैे, उन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस दिवस को पूरे बिहार में मनाया जाएगा. पौधों की सुरक्षा और जंगल से पेड़ों के कटने के सवाल पर डीडीसी आरिफ अहसन ने कहा कि जितने भी पेड़ लगे हैं, पिछले डेढ़ वर्षों में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत उसमें सभी को एक एप्लिकेशन से जोड़ा जाऐगा. पेड़ों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है. जो 'जियो टैग' की तरह काम करता है. मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सभी पेड़ों का जियो टैग किया जाएगा. मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारी देखा जाऐगा कि पेड़ कितना कर रहा है और जो पेड़ मृत हो जाते हैं उनको फिर से जीवित करने के लिए पेड़ लगाया जाऐगा.