जमुई: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ हर एक जाति समुदाय के लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं.
इराकी-कलाल समाज की मांग, पिछड़ा व अनुसूचित जाति में शामिल करें, नहीं तो करेंगे वोट बहिष्कार - वोट बहिष्कार
इराकी और कलाल जाति ने बैठक कर बिहार सरकार से पिछड़ा व अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं होने पर वोट बहिष्कार किया जाएगा.
इराकी-कलाल जाति की बैठक
सोमवार को शहर के महिसौड़ी चौक स्थित एक विवाह भवन में इराकी-कलाल जाति के लोगों का महासम्मेलन आयोजन किया गया. जिसमें कलाल व इराकी जाति के लोगों को पिछड़े वर्ग की अनुसूचित जाति वन में शामिल नहीं करने पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार करने की धमकी दी है.
वोट बहिष्कार की चेतावनी
संगठन के सदस्य मो. शाजिद उर्फ संजय ने बताया कि बैठक के दौरान चर्चा की गई कि बिहार कलाल इराकी समाज को अनुसूचित वन में शामिल किए किया जाए. साथ ही संकल्प राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा लिया जाना चाहिए. यदि राज्य सरकार के द्वारा इन दोनों जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल नहीं किया जाता है तो इन समुदाय द्वारा आगामी बिहार विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.