जमुई: जिले के कई इलाकों में अवैध बालू खनन जारी है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. नीमनवादा में अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया लेकिन बालू मफिया के डर से कैमरे पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. नाम नहीं उजागर होने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
मुंह मांगी कीमत पर बालू की बिक्री
ग्रामीणों का कहना है कि बिना मिलीभगत के इतना बड़ा खेल संभव नहीं है. मंझवें, लखापुर ,नीमनवादा ,सरारी ,कुंदर आदि दर्जनों स्थानों से दिन रात अनवरत बालू की ढुलाई हो रही है. मुंह मांगी कीमत पर बालू माफिया बालू की बिक्री कर रहे हैं. खानापूर्ति के लिए कभी-कभार एक दो वाहनों को पकड़ लिया जाता है.