बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद - जमुई में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त

स्थानीय गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. सुनियोजित योजना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस कार्रवाई में सभी शराब कारोबारी घटनास्थल से भागने में सफल हो रहे.

अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त
अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त

By

Published : Mar 14, 2020, 2:26 PM IST

जमुई: जिले में सोनो पुलिस की ओर से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेलिया चोराट गांव में अवैध शराब की भट्ठी चलाई जा रही है.

शराब कारोबारी घटनास्थल से भागने में सफल
स्थानीय गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. सुनियोजित योजना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई में सभी शराब कारोबारी घटनास्थल से भागने में सफल रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है छानबीन
वहीं, पुलिस टीम ने अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ ही पुलिस ने वहां मौजूद भारी मात्रा में देसी शराब और जावा महुआ सहित शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले ढेरों सामान भी बरामद किया है. छापामारी दस्ता ने बताया कि शराब कारोबारियों में शामिल एक अज्ञात कार वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details