जमुई: बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पुलिस ने तेज कर दिया है. बिहार पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने भारी विस्फोटक आईईडी बरामद (Heavy Explosive IED Recovered In Jamui) कर जंगल में ही ध्वस्त कर दिया है. साथ ही भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें -जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट 215 बीएन सीआरपीएफ के निर्देश पर नक्सलरोधी अभियान 'B' Level Ops 'SADO' चलाया गया. नक्सल प्रभावित इलाके जमुई, लखीसराय, मुंगेर जिले के बरहट इलाके, कजरा, गंगटा थाना क्षेत्र के गुरमाहा, बिचलाटोला, करहरा, बेलाटार, जमुनियाटार, कुमरतरी, मुसहरीटांड बरमसिया, भीमबांध आदि के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें संयुक्त रूप से पुलिस बल अभियान दल, जमुई 215 बीएन CRPF और 207 बीएन COBRA शामिल हुऐ.
भारी विस्फोटक आईईडी बरामद: जब सुरक्षा दल और पुलिस बल अपने कार्य योजना के अनुसार सर्च ऑपरेशन का संचालन करते हुऐ कुमरतरी, बरमसिया के जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में धुम रही थी. तभी पुलिस पार्टी को एक स्थान पर संदेह हुआ. इस दौरान सुरक्षा बलों ने गहनता से उस स्थान की जांच की. जिसमें डॉग और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मदद लिया गया. तब जाकर भारी विस्फोटक आईईडी समेत अन्य नक्सली सामान बरामद हुए.