बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में एक पति के फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाने का वीडियो वायरल (Viral Video of Jamui Marriage) हो रहा है, जिसमें पति सबके सामने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाता दिख रहा है. लेकिन इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है, पढ़ें पूरी खबर

etv bharat
जमुई में अनोखी शादी

By

Published : Dec 29, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 3:09 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई जिले में मंगलवार को हुई एक शादीचर्चा का विषय बना हुआ है. यह शादी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De chuke sanam in Jamui) की कहानी पर बिल्कुल फिट बैठती है. लेकिन अब इस कहानी में ट्वीस्ट आ गया है. दरअसल, इस अनोखी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति विकास सबसे सामने अपनी पत्नी शिवानी की उसके प्रेमी सचिन से शादी ( Husband married his wife with her lover in Jamui ) करवाता दिख रहा है. लेकिन इस वीडियो की हकीकत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट 2, प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी को पति ने दी 'आजादी'

आपको बता दें कि यह मामला प्यार का नहीं बल्कि हथियारों के दम पर किसी की पत्नी को अपना बनाने या यूं कहे तो अपने पहले प्यार को पाने का है. आगे कहानी में और भी ट्विस्ट है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. पति विकास दास का आरोप है कि वीडियो में जैसा दिख रहा है वैसा कुछ भी नहीं था. इसके पीछे कि सच्चाई कुछ और है. युवती के पति विकास की माने तो उसे कई हथियारबंद गुर्गों ने उसे निशाने पर ले रखा था. इस वजह से उसे यह कहना पड़ा कि वो अपनी मर्जी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब वीडियो की सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. विकास की माने तो उसे बंदूक का डर दिखाकर वो सब कहना पड़ा, जो बदमाशों ने कहलवाया था.

ये भी पढ़ें:शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार

विकास का कहना है कि वह पहले सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था. उसकी शादी दो साल पूर्व जमुई जिले के खैरा प्रखंड के डांसिडीह गांव निवासी शिवानी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को बेंगलुरु ले गया. शिवानी का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है. शिवानी बेंगलुरु में अपनी मां के साथ दूसरी कंपनी में काम करने जाती थी. कोरोना काल में सिक्योरिटी एजेंसी बंद होने के बाद विकास डिलीवरी ब्वॉय का काम करने लगा.

इधर, शिवानी अपनी कंपनी में जमुई जिले के ही झाझा प्रखंड के जमुकाबर गांव के सचिन कुमार के संपर्क में आई. इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और पसंद प्यार में बदल गया. दोनों का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस बाबत जब विकास ने शिवानी से पूछताछ की, तो उसका प्रेमी अपने 8-10 हथियारबंद दोस्तों के साथ घर पर आ पहुंचा. उसने विकास को बंधक बनाकर वीडियो बनवा लिया. वीडियो में विकास से कहलवाया गया कि वो अपनी मर्जी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा रहा है.

वीडियो में भी पीछे से किसी के धमकाने की आवाज आ रही है. इसके बाद प्रेमी ने शादी के इस वीडियो को वायरल कर दिया. विकास काफी डरा हुआ है. हालांकि विकान ने बताया कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो वह पुलिस में इसकी शिकायत करेगा. शिवानी के गांव के लोगों का कहना है कि शिवानी की मां का भी गांव में किसी के साथ प्रेम संबंध था. इसी को लेकर लड़की के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया.

शिवानी की मां ने पूरे गांव पर कोर्ट में केस दायर कर रखा है. वहीं, लड़के का कहना है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है और उसे न्याय मिलना चाहिए. इस मामले को लेकर झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. एसडीपीओ ने कहा कि यदि लड़के के परिवार वाले पुलिस से शिकायत करते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details