जमुई: जिले के झाझा प्रखंड (Jhajha Block) के रानीपुरा गांव (Python Found In Ranipura Village) के कब्रिस्तान के दीवार के समीप एक विशालकाय अजगर रेंग रहा था. बगल से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर उसपर पड़ी. ग्रामीण की नजर पड़ते ही वह भयभीत होकर भागा और बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पढ़ें-बकरी को निगल रहा था विशालकाय अजगर, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
गांव में घुसा विशालकाय अजगर:इसी बीच किसी ग्रामीण ने झाझा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण और कई पुलिसकर्मी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को अपने कब्जे में लिया.
अजगर की लंबाई 10 फीट से भी अधिक:गर्मी और बरसात के समय कई लोग घर के बाहर सोते हैं, बच्चे और मवेशी भी बाहर रहते हैं. ऐसे में अजगर को देखकर ग्रामीण परेशान हो गए कि वो क्या करें. अजगर को कैसे पकड़ा जाए, गांव वाले उसे नुकसान भी नहीं पहुंचाना चाहते थे. गांव वाले खदकी और अजगर की सुरक्षा को लेकर घंटों चिंतित नजर आए. जिस अजगर को गांव में लोगों ने देखा उसकी लंबाई 10 फीट से अधिक थी. वन विभाग के एक कर्मी के अनुसार अजगर को दूर नारगंजो इलाके के घने जंगल में छोड़ दिया गया है.
विशालकाय अजगर के देख लोग हुए हैरान: वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर कितना बड़ा है. अजगर को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं. लोग छोटे-मोटे सांप के बच्चे को देखकर भी डर जाते हैं और दोबारा नजरों के सामने न पड़ने की दुआएं करते हैं. ऐसे में ये तो एक बड़ा अजगर था. लिहाजा हैरान होना लाजमी था. साथ ही इस अजगर का वजन भी काफी ज्यादा लग रहा है.
ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय:वहीं वन अधिकारी अनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस प्रकार मानवता दिखाई है, वह प्रशंसनीय है. गौरतलब हो कि रानीपुरा गांव के मैदान में कुछ ग्रामीण घूमने गए थे तभी उन सबों की नजर अजगर पर पड़ी. अजगर को देखने के बाद लोगों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया.