पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जमुई: बिहार के जमुई में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former Cm Jitan Ram Manjhi) ने सीएम नीतीश कुमार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. हम संयोजक मांझी ने कहा कि बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. आदमी को काम करना चाहिए, जनसंपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से मंझे हुऐ राजनेता हैं. पिछले सत्रह सालों से वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वो अभी विरोधी पार्टियों के लिए एक चमकता हुआ चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें-Jitan Ram Manjh on Lord Ram: 'मैं राम को नहीं मानता', फिर बोले मांझी- 'भगवान नहीं.. काल्पनिक व्यक्ति थे वह'
सम्राट चौधरी के बयान पर मांझी की प्रतिक्रिया: पूर्व सीएम ने कहा कि कोई नीतीश कुमार को यह कह दे कि हम मिट्टी में मिला देंगे. तब यब कहने का कोई औचित्य नहीं है. यहां सम्राट चौधरी को अपनी पार्टी के लिए काम करना चाहिए. ऐसा प्रयास करना चाहिए कि उनकी पार्टी जीते. इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग का समीकरण बिहार में इतना इंटेक्ट है कि महागठबंधन बीस ही नहीं 100 में 99 पर रहेंगे.
कसम खाएं हैं नीतीश कुमार का नहीं छोड़ेंगे साथ: वहीं मीडिया के बीजेपी के बड़े नेता अमित शाह से मुलाकात के प्रश्नों के जवाब में बोले कि कई तरह के कयास लगाऐ जा रहे है. इन्हीं चर्चाओं के बीच आज जमुई में कहा कि कसम खाऐं हैं कि- ''हम नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने हमें सीएम बनाया था. आज उन्हीं की वजह से हमको बहुत सहूलियत है. तो इस तरह से कसम टूटने का क्या सवाल है. लेकिन जब हमारा अस्तिव का सवाल आएगा तब उसके लिए भी तो उत्तरदायित्व बनता है. जिसके लिए कसम खाये हैं, उसकी कसम की प्रतिष्ठा भी हम रखे."
सीटों की चर्चा पर कहा-बेइज्जत के बिरयानी से अच्छी इज्जत में सत्तू रोटी: इन्हीं बातों के बीच जीतनराम मांझी से मीडिया की ओर से सवाल किया गया कि अगर आपको लोकसभा चुनाव में एनडीए ज्यादा सीट देती है, तब आपका स्टैंड क्या होगा. जवाब में उन्होंने कहा कि अभी जहां हैं, वहीं ठीक हैं. इसी प्रकार उन्होंने तंज कसते हुए कहावत कहा कि ''बेइज्जत की बिरयानी से अच्छी होती है इज्जत की सत्तू रोटी."