बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के 27वें दिन खुले सरकारी दफ्तर, ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों के तहत दी गई छूट - सरकारी ऑफिसें

लॉकडाउन के 27वें दिन सोमवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालय खोल दिए गए. साथ ही सोमवार से ग्रामीण इलाके में पेंडिंग पड़े मनरेगा कार्य और हर घर नल जल योजना का काम भी शुरू करने की बात कही गई.

jamui
jamui

By

Published : Apr 20, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 7:48 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिलावासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार के लोगों पर पड़ा है. वहीं, लॉकडाउन के 27वें दिन सोमवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालय खोल दिए गए.

हालांकि कार्यालय के आसपास लोगों की चहल पहल बिल्कुल ना के बराबर देखी गई. बता दें कि जिले में 115 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई. सभी संदिग्धों कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो पूरे जिलावासियों के लिए राहत की खबर है.

गरीब परिवारों को मिलेगा राहत
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अच्छे कामों के मद्देनजर सोमवार को जिले के सभी कार्यालयों को सरकारी आदेशानुसार खोल दिया गया. साथ ही सोमवार से ग्रामीण इलाके में पेंडिंग पड़े मनरेगा कार्य और हर घर नल जल योजना का काम भी शुरू करने की बात कही गई. इससे गरीब तबके के लोगों को मनरेगा के जरिए मिलने वाले पैसों से राहत मिलेगी.

Last Updated : Apr 20, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details