बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: संक्रमण से बचने के लिए सरकारी कार्यालय सहित पूरे शहर को किया जा रहा सैनिटाइजर - jamui news

शुक्रवार और शनिवार को डीएम, एसपी के अलावा समाहरणालय स्थित कई कार्यालय सहित पूरे शहर को सैनिटाइजर किया गया है. वहीं, अन्य दिनों की अपेक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति भी काफी कम देखी गई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 28, 2020, 12:12 PM IST

जमुई:नोबेल कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, सरकारी दफ्तरों व शहर को संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी कार्यालय के बाहर हैंड सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है. ताकि कार्यालयों से आने जाने के दौरान हाथों की धुलाई की जा सकें.

देखें पूरी रिपोर्ट

समाहरणालय स्थित कई कार्यालयों को किया सैनिटाइज

गौरतलब है कि देश को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को डीएम, एसपी के अलावा समाहरणालय स्थित कई कार्यालय सहित पूरे शहर को सैनिटाइजर किया गया है. वहीं, अन्य दिनों की अपेक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति भी काफी कम देखी गई है. कार्यालय में जो भी कर्मी उपस्थिती हो रहें है उन्हें मास्क पहने रखे थे. जबकि कार्यालय में लगे पर्दे फाइलों के अलावा टेबल कुर्सी पर नगर परिषद के सफाई कर्मी ने दवाओं का छिड़काव किया है.

कार्यालय में सैनिटाइजर किया जा रहा है

इसे भी देखें: रस्सी से खुद को बांधकर लॉकडाउन में कांग्रेस के पूर्व विधायक बोले- 'हम तो लॉकअप में हैं भाई'

संक्रमण के बचाव के लिए किया जा रहा है साफ-सफाई

इसके अलावा समाहरणालय में लगी सीढ़ियां और रेलिंग की भी दिन में तीन बार साफ सफाई डेटॉल से की जा रही है. जबकि सैनिटाइजर के लिए एक टीम भी बनाई गई है .जो शहर के मेडिकल स्टोर प्रतिष्ठानों के ग्रिल रेलिंग सहित चीजों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details