बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा, भक्ति भाव में डूबा जमुई - जमुई

माता लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ रविवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई. जिला मुख्यालय के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र में भी गौ पालक किसानों ने परम्परागत तरीके से यह पर्व मनाया.

Jamui
जमुई

By

Published : Nov 15, 2020, 10:33 PM IST

जमुई: जिले में माता लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ रविवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई. जिला मुख्यालय के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र में भी गौ पालक किसानों ने परम्परागत तरीके से यह पर्व मनाया.

इस अवसर पर गौ पालक किसानों ने अपने -अपने पशुओं को रंग बिरंगे डोरियो में घुंघरू, मूंगा का माला बनाकर मवेशियों को नहला-धुलाकर पहनाया. साथ ही सींग और शरीर में तेल और सिंदूर लगाया.

कृषकों के लिए पूजा का विशेष महत्व
इसके बाद धान, दुभरी और अरवा चावल से चुमाया गया. यह पूजा कृषक परिवार के लिए विशेष महत्व रखता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इसे सुकरतिया पर्व के नाम से भी जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details