जमुईः बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को अप लाइन पर दौड़ती एकमालगाड़ी(Goods Train Divided Into Two Parts In Jamui) अचानक दो भागों में बंट गई. दरअसल, इस चलती मालगाड़ी के वैगन नंबर डब्लूआरडब्लूआर-39205 की कपलिंग खुल गई थी. इसकी खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और और कपलिंग को ठीक कराने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया. हालांकि, इस घटना की वजह से ट्रेनों के संचालन पर कोई खास असर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: वैशाली में चावल लदे मालगाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
तेज आवाज के साथ हुआ हादसाः बताया जाता है कि झाझा से मालगाड़ी खुलने के बाद जमुई स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान किसी ने कपलिंग को घुमाकर ढीला कर दिया. जिससे जमुई स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही रेलवे फाटक के समीप तेज आवाज के साथ दो भागों में बंट गई. घटना की जानकारी होने पर महकमे में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति काफी कम थी. इंजन से जुड़े वैगन अभी दो सौ मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि गार्ड के सूचना देने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से इंजन को रोक दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.