बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक दो हिस्सों में बंटी पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी, और फिर... - jamui railway station

जमुई रेलवे स्टेशन (jamui railway station) पर गुरुवार को पटरी पर धड़धड़ाती एक मालगाड़ी अचानक दो भागों में बंट गई. गनीमत ये रही कि उसकी गति कम थी. इस कारण कोई भी बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी
जमुई चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी

By

Published : May 13, 2022, 6:45 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को अप लाइन पर दौड़ती एकमालगाड़ी(Goods Train Divided Into Two Parts In Jamui) अचानक दो भागों में बंट गई. दरअसल, इस चलती मालगाड़ी के वैगन नंबर डब्लूआरडब्लूआर-39205 की कपल‍िंग खुल गई थी. इसकी खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और और कपल‍िंग को ठीक कराने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया. हालांकि, इस घटना की वजह से ट्रेनों के संचालन पर कोई खास असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: वैशाली में चावल लदे मालगाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

तेज आवाज के साथ हुआ हादसाः बताया जाता है कि झाझा से मालगाड़ी खुलने के बाद जमुई स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान किसी ने कपल‍िंग को घुमाकर ढीला कर दिया. जिससे जमुई स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही रेलवे फाटक के समीप तेज आवाज के साथ दो भागों में बंट गई. घटना की जानकारी होने पर महकमे में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति काफी कम थी. इंजन से जुड़े वैगन अभी दो सौ मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि गार्ड के सूचना देने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से इंजन को रोक दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगियां

देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़ः घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने किसी तरह से कपल‍िंग को जोड़ने की कोशिश की. इसके बाद रेलवे टीम ने मालगाड़ी के डिब्बे को जोड़कर वहां से रवाना करा दिया. मालगाड़ी के दो हिस्से में बंटने के बाद आसपास के गांव के लोग वहां जमा हो गए. लोग ये जानना चाहते थे कि चलती मालगाड़ी दो हिस्से में कैसे बंट गई. वहीं, स्टेशन प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के डब्बे दो भागों में बटने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details