जमुई: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Girlfriend Dies at Boyfriend Home in Jamui) हो गयी और प्रेमी के घर प्रेमिका का शव फंदे से लटकता मिला (Girlfriend Dead Body Found Hanging in Jamui). इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजन वहां पहुंचे तो प्रेमी और उसके घर वाले वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'
जानकारी के अनुसार, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती और चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव निवासी बबलू टुडु एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का इरादा बना लिया और युवती अपना घर बार छोड़कर प्रेमी बबलू के घर पर रहने लगी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन 1 साल से दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद मंगलवार को सुबह युवती का शव प्रेमी के घर ओढ़नी से लटकता मिला.