जमुई:ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द्र चौधरी ने तीन अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सीपी खंडूजा, राजेश रोशन और कमल तनुज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की. इस मौके पर एनआईसी के सभागार में डीडीसी आरिफ अहसन, डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, सहकारिता पदाधिकारी संजीव सिंह और मनरेगा के कार्यक्रम प्रबंधक मनोरंजन प्रसाद समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:शिवहरः एसडीएम ने व्यवसायियों के साथ की बैठक
वैक्सीनेसन की ली जानकारी
प्रधान सचिव ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा और इंदिरा आवास में काम करने वाले मजदूर और पदाधिकारियों में कितने का कोरोनावैक्सीनेशन हुआ है, यह जानकारी दिया जाए. उन्होंने कहा कि कितने को पहली खुराक मिली है और कितनों को दूसरी, वह भी बताया जाए. मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कितने मानव दिवस का सृजन किया गया है, यह जानकारी भी दिया जाए. इसके साथ कितने प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया है, यह भी जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को वरीयता के आधार पर काम दें. इसमें से जो बिहार में रहने का मन बना चुके है, उनको इंदिरा आवास दिया जाए. उनके लिए जमीन का इंतजाम राजस्व विभाग करेगा.
ये भी पढ़ें:जहानाबाद: कोरोना और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, जारी किए निर्देश
जल जीवन हरियाली की समीक्षा
जल जीवन हरियाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सारे काम 15 जून तक निपटा लिए जाए. जिससे आने वाले बारिश के महीने में इन जल श्रोतों में जल इक्कठा हो सके. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत जल श्रोतों का एरियल सर्वे किया गया है. इसमें जो जल श्रोत दिखाई नहीं पड़ा है. उसको सरकारी रिकॉर्ड से हटाया जाए