जमुईः मुस्लिम समुदाय धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मोहम्मद गफारी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया.
मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिवस पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच बांटे गए फल
मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिव के अवसर पर जमुई सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया और उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की गई.
मरीजों के बीच फल का वितरण
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मोहम्मद गफ्फारी ने बताया कि मुस्लिम धर्म के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने कई पैदाम दिए हैं. उनके जन्मदिन पर उनके पैगामों का पालन करते हुए गरीब, बेसहारों और बीमार की मदद की जा रही है. सदर अस्पताल में भर्ती से मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया.
मरीजों के जल्द स्वस्थ होने का कामना
वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने कहा कि पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर लोगों के बीच फल वितरण किया गया. लोगों को जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई. इस मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव के अलावा मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद समीर रजा, मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद अमन सहित भारी तादाद में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य शामिल थे.