बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिवस पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच बांटे गए फल - Fruits distribution in jamui

मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिव के अवसर पर जमुई सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया और उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की गई.

जमुई
जमुई

By

Published : Oct 30, 2020, 7:50 PM IST

जमुईः मुस्लिम समुदाय धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मोहम्मद गफारी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया.

मरीजों के बीच फल का वितरण
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मोहम्मद गफ्फारी ने बताया कि मुस्लिम धर्म के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने कई पैदाम दिए हैं. उनके जन्मदिन पर उनके पैगामों का पालन करते हुए गरीब, बेसहारों और बीमार की मदद की जा रही है. सदर अस्पताल में भर्ती से मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया.

देखें वीडियो

मरीजों के जल्द स्वस्थ होने का कामना
वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने कहा कि पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर लोगों के बीच फल वितरण किया गया. लोगों को जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई. इस मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव के अलावा मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद समीर रजा, मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद अमन सहित भारी तादाद में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details