जमुई:बिहार के जमुईमें एक वृद्ध चौकीदार से दो लाख रुपये ठग लिया. शुक्रवार की दोपहर कचहरी चौक स्थित एसबीआई (SBI branch at Jamui Court Chowk) शाखा में मंझवे गांव निवासी व टाउन थाने के पूर्व चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान दो लाख रुपये जमा कराने पहुंचा था. तभी एक व्यक्ति ने रुपये ठग कर फरार हो गया है. बुजुर्ग ने जमुई के टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : जमुई का 'छोटका पत्रकार': 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग, VIDEO VIRAL
रुपये निकाल लीजिए खाता हो जाएगा पेंडिंग :टाउन थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी व टाउन थाने के पूर्व चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान अपनी पत्नी यशोदा देवी के साथ रुपए जमा कराने एसबीआई बैंक पहुंचे. जहां पहले से मौजूद एक ठग था. जिसने वृद्ध को रिश्ते में दादा बताकर उसे उसके खाते में एक लाख रुपय पेंडिंग रहने की बात बताते हुए कहा कि यदि इस रुपये को नहीं निकाला तो वह रुपए कभी नहीं निकलेगा.बस क्या था वृद्ध अपना पासबुक उस ठग को दे दिया. वह निकासी फार्म भरवाकर वृद्ध से दो लाख रुपये उसके खाते से निकलवा लिया.