बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - Four liquor smugglers arrested in Jamui

जिले के खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कई महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.

smugglers
smugglers

By

Published : Apr 15, 2021, 12:27 PM IST

जमुई: जिले के खैरा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के ताराटांड़, हल्दिया और अहराडीह गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी शराबतस्करों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर किया गया. इस दौरान पुलिस ने कई महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने चार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -मधुबनी: भारी मात्रा में शराब के साथ कंटेनर जब्त, दो लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ
सभी गिरफ्तार तस्कर की पहचान बड़ी बाग गांव निवासी मोहन यादव, पीपराटांड गांव के अनिल यादव, ताराटांड गांव के विजय मुरमुर मुर्मू और बरहट थाना क्षेत्र के कुसैना गांव निवासी राकेश बेसरा के रूप में हुआ है. पुलिस शराब तस्करी में शामिल अन्य तस्करों के गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -बेतिया: साठी में छापेमारी के दौरान चुलाई शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

चार तस्कर गिरफ्तार
इस बाबत थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनी पंचायत के ताराटांड़, हल्दिया आदि गांव में बड़े पैमाने पर महुआ शराब की भट्टी संचालित कर शराब तस्कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए कई शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान चार शराब तस्कर के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details