जमुई: जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के जानसीडीह गांव से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित पासवान टोला में मंगलवार को आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घरों में रखें अनाज और पैसे, सहित जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए.
जमुई: चूल्हे की चिंगारी से चार घर जलकर राख, खाने पीने के सामान सहित सभी जरूरी कागजात भी जले - fire broke out
सिकन्दरा थाना क्षेत्र सबलबीघा पंचायत के जानसीडीह गांव से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित पासवान टोला में मंगलवार को आग लग जाने से सभी घर जलकर राख हो गए.
बता दें कि जानसीडीह गांव की एक छोटी सी बस्ती में कालेश्वर पासवान के चार बेटे एक ही जगह अलग-अलग फुस का घर बनाकर रह रहे थे. मंगलवार को चारों बेटे संजय पासवान, रामरूप पासवान, विजय पासवान, और प्रमोद पासवान आसपास काम करने गए. इसी क्रम में बच्चों ने खाना घर में खाना बनाया. लेकिन चूल्हे में बची आग से पूरा घर इसकी चपेट में आ गया.
घर की सारी चीजें जलकर राख
आग की लपटें देख घर के सदस्य और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन बिजली नहीं रहने से वहां पर मौजूद समरसेबल भी साथ नहीं दे सका. जिस कारण पूरा घर जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सिकंदरा थाने ने मिनी दमकल वाहन भिजवाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखे खाने-पीने के सारे अनाज, कपड़े, पैसे, जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गया.