बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रामा है नीतीश कुमार की शराबबंदी और समाज सुधार अभियानः पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह - जमुई में नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान को लेकर कल जमुई में होंगे. इस अभियान के बारे में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि यह सब ड्रामा है. पढ़ें रिपोर्ट..

जमुई में समाज सुधार अभियान पर बोले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
जमुई में समाज सुधार अभियान पर बोले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

By

Published : Feb 22, 2022, 11:01 PM IST

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान यात्रा (Samaj Sudhar Abhiyan Yatra) के तहत बुधवार को जमुई पहुंचेंगे. इस अभियान के बारे में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने समाज सुधार अभियान और शराबबंदी के बारे में कहा कि यह सब ड्रामा है. यह अपने अस्तित्व को बचाने का अंतिम खेल है. जनता सब जानती है.

यह भी पढ़ें- जमुई: CM के आगमन से पहले DM ने कार्यक्रम स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सब ड्रामा है. अपने आखिरी वक्त में वे अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुधार क्या होगा. सुधार के लिए पहले जनता को उसकी सुरक्षा देनी चाहिए. उनको रोजगार देना चाहिए. किसानों के खुशहाली की व्यवस्था करनी चाहिए. फिर जाकर समझाना चाहिए की इसके साथ-साथ भाईचारा का माहौल बने. समाज सुधार हो. शराबबंदी अच्छी बात है. लेकिन शराबबंदी तो हो नहीं रही है. इनमें तो तमाम पुलिसकर्मी, सरकारी महकमे के लोग मालोमाल हो गए हैं.

पहले कोई आयोजन होता था तो आम लोगों को रोजगार मिल जाता था. स्थानीय लोग, बेरोजगार, मध्यम वर्ग के लोग शामियाना, टेंट वगैरह में कमा लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. दूर से ही अब सारे सामान मंगवाए जाते हैं. पूजी वाले लोगों का सामान मंगवाया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार,23 फरवरी को समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पहुंचेंगे. यात्रा के दौरान जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा जिले के डीएम एसपी एवं चारों जिले के जीविका दीदियों के साथ सीएम नीतीश कुमार एक अहम बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से शराब पर प्रतिबंध सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे.

इसकी तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का डीएम ने निरीक्षण किया. मंगलवार की दोपहर जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी शौर्य सुमन, सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार लखीसराय, सदर एसडीपीओ सहित जिले के कई थाना अध्यक्षों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत आज भागलपुर पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया

कल जमुई में यात्रा करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा की जनसभा में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details