जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान यात्रा (Samaj Sudhar Abhiyan Yatra) के तहत बुधवार को जमुई पहुंचेंगे. इस अभियान के बारे में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने समाज सुधार अभियान और शराबबंदी के बारे में कहा कि यह सब ड्रामा है. यह अपने अस्तित्व को बचाने का अंतिम खेल है. जनता सब जानती है.
यह भी पढ़ें- जमुई: CM के आगमन से पहले DM ने कार्यक्रम स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सब ड्रामा है. अपने आखिरी वक्त में वे अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुधार क्या होगा. सुधार के लिए पहले जनता को उसकी सुरक्षा देनी चाहिए. उनको रोजगार देना चाहिए. किसानों के खुशहाली की व्यवस्था करनी चाहिए. फिर जाकर समझाना चाहिए की इसके साथ-साथ भाईचारा का माहौल बने. समाज सुधार हो. शराबबंदी अच्छी बात है. लेकिन शराबबंदी तो हो नहीं रही है. इनमें तो तमाम पुलिसकर्मी, सरकारी महकमे के लोग मालोमाल हो गए हैं.
पहले कोई आयोजन होता था तो आम लोगों को रोजगार मिल जाता था. स्थानीय लोग, बेरोजगार, मध्यम वर्ग के लोग शामियाना, टेंट वगैरह में कमा लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. दूर से ही अब सारे सामान मंगवाए जाते हैं. पूजी वाले लोगों का सामान मंगवाया जाता है.