जमुई:बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर हमला बोला है. जमुई में नरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास बहुत से ऐसे लोग आ गए हैं जो सत्ता के भूखे हैं. सरकार में मंत्री रहते समय मैंने कृषि के लिए रोड मैप तैयार किया था. इससे जमुई की सूरत बदल गई थी.
यह भी पढ़ें-JDU में अब हाशिये पर सवर्ण, महत्वपूर्ण पदों पर 'लव-कुश' का कब्जा
नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि अगस्त महीने में किसानों के साथ उनके मुद्दों को लेकर वो बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. पूरे बिहार में विशाल रैली होगी. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे. उनके साथ पूरे बिहार में सम्मेलन करेंगे. अभी कोरोना काल है और किसान भी खेती में लगे हैं.
लोजपा, पारस और चिराग को लेकर पूछे गए सवाल पर नरेंद्र सिंह ने कहा, "पशुपति पारस के साथ लोजपा के छह में से 5 सांसद हैं. ऐसे में वह पार्टी के विधिवत नेता हैं. पारस को मंत्री बनाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. एनडीए के किस सहयोगी को कितना मिला यह तो दिख रहा है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है."
"आज भ्रष्टाचार का चौतरफा दरवाजा खुला हुआ है. सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल है. विपक्षी पार्टियां इन मुद्दों को उठाने और संघर्ष करने में विफल है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मैं तो दोनों को दोषी मानता हूं और दोनों की भर्त्सना करता हूं."- नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री
बता दें कि नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री स्व. श्रीकृष्ण सिंह के पुत्र हैं. छात्र नेता के रूप में उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से राजनीति की शुरुआत की थी. वह कई बार विधानसभा के सदस्य भी रहे. मुखर नेता की छवि वाले नरेंद्र सिंह लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी की सरकार में मंत्री रहे हैं.
यह भी पढ़ें-RCP सिंह ने संभाला इस्पात मंत्रालय का कार्यभार, बोले-'समझूंगा फिर बोलूंगा'