बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, कहा- बिहार में 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' वाले हालात - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां साल

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नया मोटर कानून लागू करके सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. यह काला कानून है. वह और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है.

नरेंद्र सिंह

By

Published : Sep 15, 2019, 12:01 PM IST

जमुई: प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और किसानों ने एकबार फिर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. रविवार को मुंगेर के खड़गपुर में बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) की ओर से प्रदर्शन होगा. इसमें भागलपुर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, नवगछिया, पूर्णिया, जमुई, शेखपुरा जिलों के नौजवान, महिलाओं, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में 'महाजंगल राज' होने की बात कही.

प्रदर्शन के पहले बिहार सरकार के पूर्व और बिहार नव निर्माण मोर्चा (अंग क्षेत्र) के संस्थापक मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में 'अंधेर नगरी चौपट राजा' वाला हाल है. प्रदेश में अपराध चरम पर है, सुखाड़ की स्थिति है, किसानों में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार जुर्माना और चालान काटने में लगी हुई है.

नरेंद्र सिंह का बयान

सुनवाई नहीं होने पर दी उग्र चेतावनी की धमकी
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को वे लोग सरकार के खिलाफ धरना करेंगे. अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो फिर जमुई में भी चक्का जाम होगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिहार को आकालक्षेत्र घोषित नहीं किया गया, किसानों की अर्द्ध सिंचित जमीन को पानी मिला और जो भी अधूरी योजनाएं हैं उनपर अविलंब काम शुरू नहीं किया गया तो वह बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करेंगे. साथ ही सरकार कामकाज को ठप करेंगे और सरकारी कार्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

नए MV एक्ट पर गरजे नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नया मोटर कानून लागू करके सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. यह काला कानून है. वह और उनकी पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सारे कागज होने के बावजूद भी वाहन चालकों का आर्थिक दोहन कर रही है. प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन और शराब की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन, सरकार को कोई मतलब नहीं है.

'आंदोलन कर बिहार को महाजंगल राज से दिलाऐंगे मुक्ति'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वां साल चल रहा है. इस 150वें साल में बिहार जिस हालत में पहुंच गया है, उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि 1974 की तरह ही हम फिर से आंदोलन करेंगे और बिहार को इस महाजंगल राज से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने जनता से उनका साथ देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details