जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सूबे में कोरोना और बाढ़ के हालात को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. मंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन खतरे में है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होने कहा कि इतनी बड़ी अराजकता पिछले 100 साल में नहीं आई थी.
जमुई: सरकार पूरी तरह हुई फेल, बिहार में तत्काल लगे राष्ट्रपति शासन: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह - president rule in Bihar
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सूबे में कोरोना और बाढ़ के हालात को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा एक मिनट भी बिहार सरकार को कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए. यहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. सरकार का कोरोना और बाढ़ पर कोई नियंत्रण नहीं है. मजदूर भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. ऐसी विकट परिस्थिती में चुनाव की बात करना हास्यास्पद और मानवता को शर्मसार करने वाली बात है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अभी चुनाव कराना मतलब लोगों को मौत के पैगाम पर दस्तखत करने जैसा है.
लोगों का जीवन खतरे में
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी अराजकता पिछले 100 साल में देश में नहीं आई थी. आज आर्थिक और राजनैतिक अराजकता से लेकर सामाजिक अराजकता के कारण लोगों का जीवन खतरे में है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसे संकट की घड़ी में बिहार में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.