जमुई:लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत जमुई में मतदान जारी है. लोग लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कई समस्याएं भी मतदाताओं के हौसले के सामने घुटने टेक रही हैं. क्या जवान और क्या बूढ़े सभी मतदाता वोटर आईडी कार्ड और पहचान के लिए अधार कार्ड लेकर पोलिंग बूथ की तरफ बढ़ रहे हैं.
महिलाओं में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है. महिलाओं का कहना है कि वो अपने पंसद के मतदाताओं को वोट करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगी.
क्या-क्या समस्या
- जमुई में मौसम साफ है. तेज धूप निकली है. लिहाजा, गर्मी की वजह से लोगों को लाइन में खड़े होने पर दिक्कत हो रही हैं.
- पोलिंग बूथ पर पानी की कमी देखने को मिल रही है.
- कई जगह मतदाताओं का लिस्ट में नाम नहीं है.
खास बात- जमुई में मतदाता मतदान करने के बाद कई और लोगों को मतदान के लिए भेज रहे हैं. वहीं, कई लोग ये जानकारी जुटा रहे हैं कि भीड़ कम हो तो मतदान देने जाएं. बहरहाल, जो कुछ भी हो जमुई के मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिल रही है. सभी लोकतंत्र के त्योहार में आहुति देने के लिए पहुंच रहे हैं.