बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा 2020 : नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ की शुरुआत

आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. चार दिवसीय यह महापर्व बिहार के साथ-साथ उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

jamui
घाटों पर स्नान को उमड़े छठव्रति

By

Published : Nov 18, 2020, 1:09 PM IST

जमुई: महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से इस चार दिवसीय पर्व की शुरूआत हो गई है. आज के दिन को नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं. छठ पूजा हर साल का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. उत्तर भारत और खासतौर से बिहार, यूपी, झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व होता है.

नहाय-खाय से पहले दिन की शुरुआत

लोक आस्था का महापर्व की शुरुआत बुधवार को नहाय खाए के साथ हुई. बुधवार को जिले के छठ व्रतियों ने शहर के खैरमा और सतगामा नदी घाट पर नदी में डुबकी लगाकर कद्दू भात के साथ इसकी विधिवत शुरुआत की. वहीं इस दौरान छठ व्रति नदी घाटों में गंगा स्नान करते देखे गए.

नहाय खाय के साथ महा छठ की शुरुआत
18 नवंबर से 21 नवंबर तक 4 दिनों तक चलेगा महा पर्वबता दें कि यह लोक आस्था का महापर्व 4 दिनों तक चलेगा. 18 नवंबर को नहाए खाए के साथ इस पर्व की शुरुआत की गई. 19 गुरुवर को खरना का कार्यक्रम किया जाएगा. जबकि 20 तारीख को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 21 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व छठ विधिवत समाप्ति होगी.नदी घाटों में छठ व्रतियों का उमड़ा जनसैलाबनहाय खाय को लेकर शहर के सतगामा व खैरमा नदी घाट सेठ जिले के तमाम नदी घाटों में छठ व्रतियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. छठ घाटों पर स्नान के बाद छठव्रति अपने घरों में आम की लकड़ी पर कद्दू, चावल, दाल सहित अन्य प्रसाद बनाकर उसका सेवन किया. जबकि गुरुवार को खरना का प्रसाद ग्रहण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details