जमुई: महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से इस चार दिवसीय पर्व की शुरूआत हो गई है. आज के दिन को नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं. छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. उत्तर भारत और खासतौर से बिहार, यूपी, झारखंड में इस त्योहार का बेहद खास महत्व होता है.
छठ पूजा 2020 : नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ की शुरुआत - छठ से जुड़ी खास बातें
आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. चार दिवसीय यह महापर्व बिहार के साथ-साथ उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
घाटों पर स्नान को उमड़े छठव्रति
नहाय-खाय से पहले दिन की शुरुआत
लोक आस्था का महापर्व की शुरुआत बुधवार को नहाय खाए के साथ हुई. बुधवार को जिले के छठ व्रतियों ने शहर के खैरमा और सतगामा नदी घाट पर नदी में डुबकी लगाकर कद्दू भात के साथ इसकी विधिवत शुरुआत की. वहीं इस दौरान छठ व्रति नदी घाटों में गंगा स्नान करते देखे गए.