जमुईःखैरा प्रखंड अंतर्गत टिहिया दिनारी (Khaira Block Tihiya Dinari) इलाके में जमीन विवाद को लेकर नकाबपोश दबंगों ने एक घर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान ईंट और पत्थर से भी हमला किया गया. इस हमले में घर की एक लड़की घायल (Girl Injured In Land Dispute) हो गई. जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में जमीन के विवाद में महंत की गला रेतकर हत्या
घायल लड़की की पहचान 12 वर्षीय रौशनी कुमारी पिता छोटे लाल पांडे के रूप में हुई है. घटना को लेकर लड़की की बुआ माला कुमारी ने बताया कि 4 डिसमिल जमीन के लिए पिछले 2 सालों से मंटू सिंह और पिंटू सिंह के साथ विवाद चल रहा था. आज सुबह 10 से 15 नकाबपोश लोगों ने हमारे घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमारे घर पर हमलावरों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की. इसके साथ ही हमारे घर पर ईंट पत्थर से भी हमला किया.