जमुईः शहर के जमुई जेल रोड स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग और अग्निशमन पदाधिकारी को दी. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
जमुईः ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
अग्निशमन कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी. जिसकी जानकारी के बाद वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
jamui
आग पर पाया काबू
अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी. जिसकी जानकारी के बाद वो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं ज्यादा
बता दें कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटना में काफी वृद्धि देखी जाती है. कई बार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी आग की बड़ी घटनाएं हो जाती है.