बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, बिना अनुमति सभा करने का आरोप - बिहार में आचार संहिता लागू

जमुई में बिना अनुमति सभा करने के आरोप में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया है. इसमें नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ. यह कार्रवाई सीओ के बयान पर की गई.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 27, 2020, 10:08 PM IST

जमुई(सोनो): विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. शनिवार की देर शाम जिले के सोनो थाना में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया. इसमें 50 अज्ञात लोगों पर बिना परमिशन सभा करने का आरोप लगा है.

जानकारी के मुताबिक सीओ अनिल कुमार चौबे के बयान पर यह एफआईआर दर्ज किया गया. बताया जाता है चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लगाए जाने के बाद भी राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अरवल निवासी आशुतोष कुमार ने बीते शनिवार की शाम सोनो प्रखंड स्थित चौक के पास सभा को संबोधित किया. इस दौरान खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हुआ.

डीएम को मिली जानकारी
आम सभा की जानकारी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को लगी. जिसके बाद उन्होंने सोनो प्रखंड के सीईओ अनिल कुमार चौबे को आदेश दिया. राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सोनो थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक नामजद जबकि 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. केस के बाद जिले के सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं में दहशत व्याप्त है. जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details