बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मवेशी चराने को लेकर विवाद में जमकर मारपीट, 7 लोग घायल - जमुई में मवेशी चराने को लेकर मारपीट

जमुई में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

jamui
मवेशी चराने को लेकर विवाद में मारपीट

By

Published : Aug 12, 2020, 4:05 PM IST

जमुई:चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत माधोपुर पंचायत के धमनिया गांव में मकई के खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों की मारपीट में सात लोग घायल हो गए. इस घटना में एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए.

विरोध करने पर मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के सूरज गोस्वामी की जमीन पर लगे मकई फसल को दूसरे पक्ष के चमरू गोस्वामी का मवेशी खा जाता था. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडा और कुदाल भी चला.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस दौरान एक पक्ष के सूरज गोस्वामी ,पमपम देवी ,सरिता देवी और संतोष गोस्वामी घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के चमरू गोस्वामी, मिथिलेश गोस्वामी और संपत्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जांच में जुटी पुलिस
इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details