जमुई:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित धरसन्डा गांव में धान के खेत से पटवन के लिए पाईप ले जाने के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गई. जिसमें दबंगों ने दो भाइयों को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हो गए. सभी का इलाज जारी है.
बताया जाता है कि अनस यादव अपने खेत में पानी पटवन के लिए पाईप आनंदी यादव के खेतों से होकर ले जा रहे थे. इस वजह से आनंदी यादव के धान की फसल बर्बाद हो रही थी. इसी को लेकर आनंदी यादव ने जब फसल बर्बाद करने से मना किया तो अनस यादव सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाद करते हुए मारपीट कर ली.
पानी पटवन को लेकर हंगामा
गोली लगने से घायल की पहचान अभिषेक कुमार और अजीत कुमार के रूप में हुई है. घायल अजीत कुमार ने बताया कि पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था. लेकिन इस बार पानी पटवन को लेकर उनलोगों ने हंगामा कर दिया. हालांकि बातचीत कर मामला खत्म कर दिया गया. फिर भी प्रमोद कुमार, रितेश कुमार, सुभाष कुमार और बिट्टू कुमार सहित अन्य लोग देसी कट्टा लेकर आ गए और फायरिंग कर दी. जिससे वो घायल हो गया.
धान की फसल बर्बाद करने की वजह से विवाद
इस घटना को लेकर घायल युवक के चाचा बाली यादव ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया. जिस वजह से विवाद हो गया. लेकिन दोनों पक्ष के लोग आपस में बैठकर मामले को निपटा रहे थे, तभी अचानक प्रमोद कुमार और रितेश कुमार ने देसी कट्टा से अभिषेक कुमार और अजीत कुमार को गोली मार दी. गोली उसके गर्दन में लगी है.
पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद खतरे से बाहर हैं दोनों घायल
घयालों का इलाज करने वाले डॉक्टर नीरज कुमार साह ने बताया कि दोनों के शरीर से गोली निकाल दिया गया है. दोनों ही खतरे से बाहर है. इस मारपीट में चार अन्य घायल हुए हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले को लेकर स्थानीय कंग्रेस विधायक सुधीर चौधरी ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने इस घटना में शामिल मनोज यादव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, घायल युवक के पिता आनंदी यादव के फर्द बयान के आधार पर गोली चलाने वाले सहित 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.