जमुई :बिहार के जमुईमें दो हाइवा के बीच जोरदार (Two Hiva collided in Jamui) टक्कर हुई है. इस भीषण टक्कर में एक हाइवा का कंडक्टर बुरी तरह घायल होकर हाइवा के अंदर फंस गया. जेसीबी से हाइवा के क्षतिग्रस्त हिस्से को खींच कर घायल कंडक्टर को हाइवा के अंदर से निकाला गया. स्थानीय लोगों ने घायल कंडक्टर को एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल कंडक्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें : जमुई में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, चालक की हालत नाजुक
दोनों हाइवा का चालक फरार :घटना के बाद झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा के समीप एनएच 333 पर लोगों की भीड़ जुट गई. दुर्घटनाग्रस्त में हाइवा के अंदर फंसे खलासी की पहचान गुडडु कुमार के रूप में हुई है. घायल गुड्डू कुमार ने बताया कि अपने हाइवा में ड्राइवर पिंटू कुमार के साथ गिट्टी लेकर आ रहा था. तभी चरघरा के पास सामने से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी झाझा पुलिस को दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं दोनों हाइवा का चालक मौके स्थल से फरार हो गया.
"हाइवा ड्राइवर पिंटू कुमार के साथ गिट्टी लेकर आ रहा था. तभी चरघरा के पास सामने से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी झाझा पुलिस को भी दी गई. खलासी को झाझा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया गया."-गुड्डू कुमार, खलासी