बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महिला और दो बच्चों की मौत का मामला: पिता ने ससुराल वालों पर किया FIR - FIR on husband in jamui

जमुई में मां और दो बच्चों की मौत मामले में पिता ने ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि बुलेट नहीं देने पर ही मेरी बेटी और नाती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.

murder case in jamui
murder case in jamui

By

Published : Feb 3, 2021, 7:36 PM IST

जमुई: चकाई थाना के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत पोस्तमारा गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों द्वारा खुदकुशी मामले में दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतिका के पिता और चकाई थाना क्षेत्र के सरवन पंचायत के कपसा गांव निवासी मो. इसराइल अंसारी ने चकाई थाना में आवेदन देकर दहेज और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई.

बुलेट गाड़ी की मांग
चकाई पुलिस को दिए आवेदन में मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बेटी रुखसाना की शादी वर्ष 2016 में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ पोस्ट मारा निवासी तस्लीम अंसारी के साथ की थी. शादी के समय आवश्यक उपहार भी दिया था. शादी के बाद 2 पुत्र रियाज और नियाज का जन्म हुआ. करीब 6 माह पूर्व से दामाद तस्लीम अंसारी, मो. सुल्फा अंसारी, अबुल अंसारी, हमीद मियां, रवीना खातून, सहित आधा दर्जन लोग बुलेट गाड़ी की मांग कर रहे थे. नहीं लाने पर उसे जान मारने की धमकी दे रहे थे.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

"मेरी बेटी मुझे बराबर कहती थी कि मुझे परेशान किया जा रहा था. लेकिन मेरी स्थिति खराब होने के कारण मैं बुलेट गाड़ी नहीं दे पाया. जिसकी वजह से कल मंगलवार की शाम रुकसाना खातून, नाती रियाज और मेराज की हत्या गला दबाकर उपयुक्त लोगों द्वारा कर दी गई और मुझे सूचना भी नहीं दी गई. शाम में व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे इस घटना की जानकारी मिली तो मैं बेटी के घर पहुंचा तो, देखा कि बेटी और दोनों नाती का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. मुझे पूरा विश्वास है कि बुलेट नहीं देने पर ही मेरी बेटी और नाती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है"- मृतिका के पिता

ये भी पढ़ें:रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

"मृतिका के पिता ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का सही पता चल पाएगा"-राजीव तिवारी, थानाध्यक्ष चकाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details