जमुई :बिशनपुर के किसानों की फसल नहर में पानी नहीं आने की वजह से सूख रही है. इसके नाराज हो गांव के किसानों ने खड्डी- लोहंडा मुख्य मार्ग को बिशनपुर के पास जाम (Farmers blocked road for water in Jamui) कर दिया. किसानों का कहना है कि उन्होंने कई दिनों की मेहनत के बाद किसी तरह देवघर के सैठना से पानी खुलवा कर नहर के माध्यम से बिशनपुर तक पानी लाया था. (for water in the canal in Jamui road blocked)
ये भी पढ़ें :-जमुई: खेत में पानी पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने 2 भाइयों को मारी गोली
खड्डी में फाटक बंद करने की वजह से नहीं मिल रहा पानी : खड्डी में कुछ लोगों ने फाटक बंद कर दिया है जिससे नहर में पानी नहीं आ रहा है और उन लोगों की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. इस वजह से खेती नहीं हो पा रही है. बिशनपुर गांव के किसान शेखर सिंह ने कहा कि तीन दिन परेशान होने के बाद हमलोग देवघर के सैठना से खुलवाकर सोमवार को नहर में पानी लाए थे लेकिन खड्डी के पास लोगों ने जबरदस्ती शटर लगा दिया और नहर में बबूल का कांटा और शीशा डाल दिया जिससे हमलोगों का पानी आना बंद हो गया.
खड्डी के पास के फाटक को खोलने की है मांग : शेखर सिंह ने कहा कि इसीलिए हमलोगों ने भी रास्ता जाम कर दिया है कि पानी आए और हम लोगों की खेती का काम हो. किसानों का कहना है कि खड्डी के पास फाटक को खोला जाए ताकि हमारे क्षेत्र की भी खेती हो सके. जाम की सूचना पाकर पहुंचे सिकंदरा के पुलिस सब इन्सपेक्टर ज्योति कुमार ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें :- जमुई पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम, खेत पटवन के लिए 'लाट कुड़ी' चला रहे किसान