बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: तीन साल पहले नक्सलियों ने की थी हत्याएं, अब मिला परिजनों को 5 लाख का चेक

2018 में पचेसरी गांव में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं डीएम के आदेश के बाद मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया है.

परिजनों को दिया गया चेक
परिजनों को दिया गया चेक

By

Published : Mar 24, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:58 AM IST

जमुई:नक्सलियों द्वारा मारे गए पांच लोगों के परिजनों को सहायता राशि दी गई है. बता दें कि जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से मिलने वाली पांच-पांच लाख रुपये की राशि का चेक परिजनों को सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें:तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश

नक्सलियों ने गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि 2 मार्च 2018 को बरहट थाना क्षेत्र के पचेसरी गांव मेंनक्सलियों ने हमलाकर दिया था. जिसमें कुमरतरी गांव निवासी मदन कोड़ा और उसके भाई प्रमोद कोड़ा की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

डीएम के आदेश के बाद पीड़ित परिवार को सौंपा गया चेक
डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर पदाधिकारी के माध्यम से मदन की मां रमिया देवी और प्रमोद कोड़ा की पत्नी बच्चिया देवी को चेक सौंपा गया. साथ ही दूसरे नक्सली हमले में मारी गई मीना देवी और उसके पुत्र शिवकुमार कोड़ा, बजरंगी कोड़ा के पिता ब्रह्मदेव कोड़ा को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details